श्रीनगर : अनंतनाग जिला के अशाहीपुरा, के.पी. रोड़, लजीबल और बाटिंगू इलाकों में लोग विशेषकर युवक सडक़ों पर उतर आए और आतंकियों के मारे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया। वहीं, श्रीनगर के सौरा व आसपास के इलाकों में भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों की खबरें मिली। कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज अनंतनाग में मारे गए आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आजादी समर्थक और भारत विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने हाथों में बैनर पकड़ रखे थे जिन पर कश्मीर को आजाद करो के नारे दर्ज थे। वहीँ दूसरी तरफ मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। पुलिस के अनुसार सभी मोबाइल ऑपरेटरों को हाइ स्पीड़ मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को एहतियातान उपाय के रुप में निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुठभेड़ के बारे में बयान जारी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हाकूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने मध्य रात 12.30 बजे तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान गांव में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मारा गया। मारे गए आतंकियों की पहचान श्रीनगर के सौरा निवासी ईसा फाजिल और कोकरनाग अनंतनाग निवासी सैयद उवैस के रुप में हुई जबकि तीसरे आतंकी की पहचान का पता लगाया जा रहा है। हालांकि, तीसरे आतंकी की पहचान सबजार अहमद सोफी निवासी नैका संगम अनंतनाग बताई जा रही है।
वहीं, अन्य रिपोर्टों के अनुसार तीसरे आतंकी की पहचान पाकिस्तानी निवासी के रुप में की जा रही हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से ए.के. 47 राइफलें, पिस्तौल, हैंड ग्रेनेड आदि गोलाबारुद व हथियार बरामद किया गया। इसके अलावा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई हताहत नही पहुंची हैं।