अनाथ बच्चों की हर संभव मदद करेगी सपा सरकार: अखिलेश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चों का भविष्य सुधारे बिना समाज के विकास को अधूरा बताते हुए अनाथ बच्चों की मदद के लिए हरसंभव सहायता का संकल्प जताया है। अखिलेश ने कहा कि सरकार इस कार्य के लिए पूर्ण सक्षम है पर आवश्यकता इस बात की है कि पूरा सरकारी तंत्र इस समस्या पर ध्यान केन्द्रित करे और अनाथों की पूरी मदद करे। मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां अमंन्द शुक्ला तथा सुश्री पौलोमी पावनी लिखित पुस्तक ‘वीकेस्ट आन अर्थ -आर्फन्स आफ इंडिया’ के विमोचन के अवसर पर व्यक्त की। यादव ने कहा कि अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी सरकार की है और इनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में से कुछ के मां-बाप कहीं न कही मौजूद हो सकते है, परन्तु किन्हीं कारणों से इन्हें त्याग दिया होगा। यदि वे अब अपने बच्चों को अपनाने के लिए आगे आएंगे तो उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि एेसे बच्चों के मां-बाप का पता लगाकर इन्हें उनके पास भेजा जाएगा और आर्थिक मदद भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनाथलयों में मौजूद सुविधाआें को सुधारा जाएगा ताकि अनाथों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित ‘1090 विमेन पावरलाइन’ तथा ‘डायल 100’ में एेसे बच्चों के संबंध में सुचनाएं प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनाथ बच्चों को छात्रवृत्ति उपलव्ध कराई जाएगी और इनके लिए बजट में व्यवस्था की जाएगी। साथ ही इनका भविष्य बेहतर बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के साथ इन्हें जोडा जाएगा ताकि बडे हाकर ये सक्षम बन सके। उन्होंने कहा कि हम सबके सम्मिलित प्रयास से इन अनाथ बच्चों के जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है। पुस्तक के विषय में यादव ने कहा कि इसमें सरकार की भूमिका की कल्पना एक अभिभावक के तौर पर की गई है, जिससे वे सहमत है क्योंकि सरकार ही अनाथ बच्चों की पूरी तरह से सहायता कर सकती है।