अनामिका के नए कलेक्शन में भारतीय परिधानों का ‘कूल’ लुक
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली। अमेजोन फैशन वीक में डिजाइनर अनामिका खन्ना ने खास मौकों पर पहने जाने वाले भारतीय परिधानों को नया कलेवर देते हुए उनमें पार्टी वियर के एलिमेंट समाहित किए हैं। अपने नए कलेक्शन में अनामिका ने औपचारिक भारतीय परिधानों को अन्य मौकों पर भी पहनने योग्य बनाने की कोशिश की है। बेहद कम अलंकरण वाले इस कलेक्शन में काले और सफेद से लेकर प्रिंट, इंडिगो डाइंग तकनीक, रंगों, चिकनकारी और पैचवर्क के भी रंग दिखाई दिए। अपने शो के बाद शुक्रवार को अनामिका ने कहा, “हमें अकसर लगता है कि भारतीय परिधान अब इतने फैशन में नहीं हैं। मैने खादी और सूती का भी काफी प्रयोग किया है। ” अनामिका के कलेक्शन में ट्रैक पैंट्स, लंबी जैकेट्स और भी काफी कुछ था लेकिन सबसे ज्यादा साड़ी को पसंद किया गया। अनामिका ने कहा, “बिंदी को भी बेहद कूल स्टाइल से प्रयोग किया जा सकता है और जरूरी नहीं कि यह केवल सूट या साड़ी के साथ ही पहनी जाए। “