ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

अनिल कुम्बले ने चुना क्रिकेट विश्व कप टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

नई दिल्ली : इंग्लैंड में 30 मई से आईसीसी विश्व कप 2019 खेला जाएगा। इसके मद्देनजर हर दिग्गज अपने पसंद की भारतीय टीम का ऐलान कर रहा है। इसी के तहत महान खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने भी अपनी पसंद की टीम चुनी। टीम इंडिया को पिछले दिनों वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया में चौथे क्रम पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसे लेकर इन दिनों बहस छिड़ी हुई है और कुंबले ने अंबाती रायुडू को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखते हुए धोनी को चौथे क्रम के लिए चुना। रायुडू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। कुंबले ने दो स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ तीन तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी। उन्होंने टॉप 6 स्थानों के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या को जगह दी। कुंबले ने 12वें स्थान के लिए विजय शंकर और रवींद्र जडेजा में से विजय शंकर को चुना। उन्होंने कहा कि 13वें स्थान के लिए अंबाती रायुडू को चुनेंगे। यह लंबा विश्व कप है इसिलए एक बैकअप तेज गेंदबाज होना चाहिए और वे खलील अहमद को चुनेंगे क्योंकि इससे वेरायटी मिलेगी। वे मध्यक्रम के बल्लेबाज और बैकअप विकेटकीपर के रूप में रिषभ पंत को मौका देना चाहेंगे। अनिल कुंबले की टीम इस प्रकार है — विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, अंबाती रायुडू, खलील अहमद और रिषभ पंत।

Related Articles

Back to top button