अनुच्छेद 370 : मोदी के कदम को लालकृष्ण आडवाणी ने सराहा
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल-2 में जम्मू कश्मीर को लेकर लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मैं सरकार के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले से खुश हूं और मेरा मानना है कि यह राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की दिशा में एक साहसिक कदम है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जनसंघ के दिनों से ही धारा 370 को खत्म करना भाजपा की मूल विचारधारा का हिस्सा रहा है।
आडवाणी ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी और जम्मू कश्मीर और लद्दाख में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि कई विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच सरकार ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान के अनुच्छेद 370 (1) के अलावा सभी खंडों को हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है । जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र की अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायिका वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा।