लखनऊ

अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का भव्य उद्घाटन सीएमएस में आज

श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश एवं देशभर से पधारी छात्र टीमों का लखनऊ में स्वागत

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2017) का भव्य उद्घाटन कल दिनाँक 9 दिसम्बर, शनिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ की नव-निर्वाचित महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। इस भव्य समारोह में
सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की छात्र टीमों का लखनऊ आगमन लगातार जारी है। आज श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, ईरान व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों का लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ।

देश-विदेश से पधारे ये छात्र लखनऊ पहुँचने पर काफी प्रसन्नचित्त दिख रहे थे और सभी में इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में प्रतिभाग करने का जोश देखने लायक था। इन छात्रों का कहना था कि वे इस ओलम्पियाड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में तो अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करेंगे ही, साथ ही अन्य देशों के छात्रों के साथ विचारों का आदान-प्रदान का अवसर भी मिलेगा। ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु आज देर रात एवं कल प्रातः तक और भी अनेक टीमों के आने की संभावना है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2017) का आयोजन 9 से 12 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए भाषण, कोरियोग्राफी, इमैजिनियरिंग माई फ्यूचर, इन्वार्यनमेन्टल क्विज, क्ले मॉडलिंग, कोर्ट रूम ड्रामा, शूट आउट, फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल आदि विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

Related Articles

Back to top button