अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने सीएमएस छात्र दल स्पेन रवाना
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का पाँच सदस्यीय दल एक माह के ‘चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प (सी.आई.एस.वी.)’’ में प्रतिभाग हेतु स्पेन रवाना हो गया। स्पेन रवाना होने से पूर्व इस दल के सदस्यों को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने भी बाल दल को अपना आशीर्वाद दिया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि बाल शिविर के प्रतिभागी छात्रों का नेतृत्व सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की शिक्षिका सुश्री लक्ष्मी मेहरोत्रा कर रही हैं जबकि प्रतिभागी छात्रों में विदित श्रीवास्तव, परी अग्रवाल, अनुवा नारायन एवं आयुष गुप्ता शामिल हैं। एक माह अवधि का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले विभिन्न देशों के बाल दल विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे। शर्मा ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु भारत सहित कई देशों के 11 से 12 वर्ष की उम्र के चार-चार बच्चों के बाल दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में स्पेन पहुँच रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं, जो कि वयस्क प्रतिभागियों एवं बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे, साथ ही शिविर की सुव्यवस्था बनाये रखने में योगदान देंगे।
शर्मा ने बताया कि स्पेन के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने का प्रमुख उद्देश्य छात्रों की सोच को विस्तृत एवं विश्वव्यापी बनाना है जिससे उनमें अन्य देशों के छात्रों के साथ साँस्कृतिक, अर्न्तसांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित हो। सी.आई.एस.वी. कैम्प के 30 दिवसीय प्रवास के दौरान प्रतिभागी छात्र विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता को और बेहतर तरीके से समझ पाते हैं एवं उनमें एकता व मैत्री भावना का संचार होता है। शर्मा ने आगे बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी छात्रों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अलावा देश-विदेश के बच्चे स्पेन के मेजबान परिवारों में दो दिन रहकर वहां के रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज आदि का नजदीक से ज्ञान प्राप्त करेंगे।