फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, दिल्ली में कहां करें आंदोलन…

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे जन लोकपाल और किसानों के मुद्दों को लेकर अगले साल 23 मार्च से दिल्ली में अपना आंदोलन शुरू करेंगे। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आंदोलन के लिए जगह बताने को कहा है।अन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, दिल्ली में कहां करें आंदोलन...

हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा है, ‘आप लोगों से कहते हैं कि आप भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। लेकिन आपने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले लोकपाल विधेयक को कमजोर कर दिया।’

उन्होंने लिखा है, ‘आप जो कहते हैं और करते हैं, उसमें अंतर है। 23 मार्च शहीद दिवस है, इसलिए हमने 23 मार्च को आंदोलन करने का फैसला किया है। कृपया हमें आंदोलन के लिए दिल्ली में जगह बताएं।’ उन्होंने पूछा है कि भाजपा शासित राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने में क्या कठिनाइयां हैं?

उन्होंने कहा है, ‘लोकपाल विधेयक में पांच साल लग जाते हैं, लेकिन इसे कमजोर करने वाला विधेयक केवल तीन दिन में पारित हो गया। यह दिखाता है कि आपकी सरकार का भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कोई इरादा नहीं है।’

Related Articles

Back to top button