
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: समाजसेवी अन्ना हजारे के सुझावों के बाद जनलोकपाल बिल पर दिल्ली सरकार वर्तमान जनलोकपाल बिल में 5 संशोधन लाने जा रही है। ये संशोधन जनलोकपाल के चयन, हटाने और अधिकार क्षेत्र से संबंधित हैं। इससे पहले अन्ना ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह को जनलोकपाल बिल पर सुझाव दिए थे, जिस पर दोनों नेताओं ने कहा था कि वह इस बात को दिल्ली सरकार को बताएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनलोकपाल विधेयक का समर्थन करने के लिए अन्ना हजारे का आभार जता चुके हैं, उन्होंने कहा था कि वह उनके सुझावों को अमल में लाएंगे।आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह ने रालेगण सिद्धि जाकर अन्ना हजारे से मुलाकात की थी। कुमार विश्वास और संजय सिंह से मुलाकात के बाद हजारे ने पत्रकारों से कहा कि यदि दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित किए गए जन लोकपाल विधेयक पर केंद्र सरकार बाधा खड़ी करती है तभी वह इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे। आप ने समाजसेवी अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।