अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने उनकी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को सर्टिफिकेट नहीं देने को लेकर सेंसर बोर्ड की आलोचना की है। फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव हैं और फिल्म कथित तौर पर ‘महिला विषय केन्द्रित’ होने और इसमें ‘अपशब्दों’ का प्रयोग होने की वजह से यह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से मंजूरी हासिल नहीं कर पाई है।
अभिनेत्री ने कहा, “ महिलाओं को महिलाओं की कहानियां बताना बहुत अहम है और मैं समझती हूं कि अलंकृता ने ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ से बेहतरीन काम किया है। मैं इस बात से ऊब चुकी हूं कि ऐसी फिल्मों को बैन किया जाता है जबकि दूसरी तरह की कई फिल्मों को बैन नहीं किया जाता है।” उन्होंने कहा, “ किसी भी फिल्म को बैन नहीं किया जाना चाहिए।
सीबीएफसी को फिल्मों को प्रमाणित करना चाहिए. हमें हर तरह की फिल्मों को देखना चाहिए जहां महिलाएं अपने बारे में बातें करती हों” कोंकणा कल रात शबाना आज़मी के मिजवान फैशन शो के 2017 संस्करण में बोल रही थीं। फिल्म में 37 वर्षीय अभिनेत्री के अलावा, रत्ना पाठक शाह, आहना कुमरा, प्लाबिता बड़ठाकुर, सुशांत सिंह, विक्रांत मैसी और शशांक अरोड़ा भी हैं।