अद्धयात्म
अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी

जीवन के इस सफर में हर किसी को हमसफर की तलाश होती है। युवावस्था आते ही भावी पति या पत्नी के बारे में जानने की इच्छा प्रबल होती जाती है। यदि आप भी अपने भावी जीवनसाथी के स्वभाव आदि के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं तो अपनी राशि के अनुसार उसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.

मेष —
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी मजबूत कद काठी वाला व मधुरभाषी होगा। हमेशा सच बोलने वाला और पूजा पाठ करने वाला होगा। निश्चित रूप से वह सामथ्र्यवान और खरीददारी में काफी होशियार होगा। लेकिन जीवनसाथी का भाग्योदय थोड़े विलंब से होगा।
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी मजबूत कद काठी वाला व मधुरभाषी होगा। हमेशा सच बोलने वाला और पूजा पाठ करने वाला होगा। निश्चित रूप से वह सामथ्र्यवान और खरीददारी में काफी होशियार होगा। लेकिन जीवनसाथी का भाग्योदय थोड़े विलंब से होगा।
वृषभ —
आपका जीवनसाथी आलसी व कठोर स्वभाव वाला होगा। उसके मिथ्याभाषी व बात-बात पर क्रोध करने की आदत होगी। वह पिता, गुरु
आपका जीवनसाथी आलसी व कठोर स्वभाव वाला होगा। उसके मिथ्याभाषी व बात-बात पर क्रोध करने की आदत होगी। वह पिता, गुरु
आदि से सबक लेने वाला नहीं होता है। उसमें उच्चाधिकारी होने की संभावना बहुत अधिक होती है।
मिथुन —
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कठोर स्वभाव वाला और धार्मिक कार्यों में कम रूचि रखने वाला होगा। उसका पढ़ने-लिखने में कम मन लगेगा और उसके ढेर सारे मित्र होंगे। उसमें खाली बैठने की आदत नहीं होगी। वह सदा किसी न किसी काम में लगा रहेगा। ऐसे लोग साहसी एवं शत्रुओं को पराजित करने वाले होते हैं।
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कठोर स्वभाव वाला और धार्मिक कार्यों में कम रूचि रखने वाला होगा। उसका पढ़ने-लिखने में कम मन लगेगा और उसके ढेर सारे मित्र होंगे। उसमें खाली बैठने की आदत नहीं होगी। वह सदा किसी न किसी काम में लगा रहेगा। ऐसे लोग साहसी एवं शत्रुओं को पराजित करने वाले होते हैं।
कर्क —
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी चरित्रवान एवं संग्रही होगा। वह बड़े कद-काठी वाला होगा लेकिन उसमें रिस्क लेने की क्षमता कम होगी। तेज-तर्रार होने के साथ-साथ छल-बल में माहिर होगा। दूसरों को ठगने वाला लेकिन तुरंत माफी मांगने वाला होगा। इन सभी खूबियों और कमियों के साथ अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार होगा।
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी चरित्रवान एवं संग्रही होगा। वह बड़े कद-काठी वाला होगा लेकिन उसमें रिस्क लेने की क्षमता कम होगी। तेज-तर्रार होने के साथ-साथ छल-बल में माहिर होगा। दूसरों को ठगने वाला लेकिन तुरंत माफी मांगने वाला होगा। इन सभी खूबियों और कमियों के साथ अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार होगा।
सिंह —
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कार्य कुशल, दानशील किंतु आडंबरयुक्त होगा। वह सज्जनों में अनुरक्त व उत्तम हदय वाला होगा। इन तमाम गुणों के साथ वह परस्त्री या पुरुष में आसक्ति रखने वाला होगा। उसमें सदैव दूसरे के धन को येन-केन-प्रकारेण प्राप्त करने की लालसा रहेगी।
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कार्य कुशल, दानशील किंतु आडंबरयुक्त होगा। वह सज्जनों में अनुरक्त व उत्तम हदय वाला होगा। इन तमाम गुणों के साथ वह परस्त्री या पुरुष में आसक्ति रखने वाला होगा। उसमें सदैव दूसरे के धन को येन-केन-प्रकारेण प्राप्त करने की लालसा रहेगी।
सिंह —
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कार्य कुशल, दानशील किंतु आडंबरयुक्त होगा। वह सज्जनों में अनुरक्त व उत्तम हदय वाला होगा। इन तमाम गुणों के साथ वह परस्त्री या पुरुष में आसक्ति रखने वाला होगा। उसमें सदैव दूसरे के धन को येन-केन-प्रकारेण प्राप्त करने की लालसा रहेगी।
इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कार्य कुशल, दानशील किंतु आडंबरयुक्त होगा। वह सज्जनों में अनुरक्त व उत्तम हदय वाला होगा। इन तमाम गुणों के साथ वह परस्त्री या पुरुष में आसक्ति रखने वाला होगा। उसमें सदैव दूसरे के धन को येन-केन-प्रकारेण प्राप्त करने की लालसा रहेगी।
कन्या —
इस राशि के जातक का जीवनसाथी का धर्म के प्रति कोई लगाव नहीं होता है। उसमें नकारात्मक विचारों की अधिकता के साथ बात—बात में झगड़ने की आदत हो सकती है। प्रचंड स्वभाव एवं अन्य खामियों के बावजूद अत्यंत विद्वान होगा। उसमें अपने विषय को लेकर खासा ज्ञान होगा। वह पत्नी या फिर कहें पति प्रिय और कीर्ति से युक्त होगा।
तुला —
जीवनसाथी कठोर ह्रदय व अस्थिर मष्तिष्क वाला हो सकता है। उसमें कुछ चीजों को लेकर अधिक लोभ हो सकता है। जिसे पाने के लिए वह कई बार किसी भी हद तक जा सकता है। निश्चित रूप से वह बुद्धिमान और चतुर होगा लेकिन वह बहुत अधिक खर्च करने वाला होगा। लोगों की मदद करने वाला और पानी से डरने वाला होगा। झूठ बोलना उसका सबसे कमजोर पक्ष होगा।
जीवनसाथी कठोर ह्रदय व अस्थिर मष्तिष्क वाला हो सकता है। उसमें कुछ चीजों को लेकर अधिक लोभ हो सकता है। जिसे पाने के लिए वह कई बार किसी भी हद तक जा सकता है। निश्चित रूप से वह बुद्धिमान और चतुर होगा लेकिन वह बहुत अधिक खर्च करने वाला होगा। लोगों की मदद करने वाला और पानी से डरने वाला होगा। झूठ बोलना उसका सबसे कमजोर पक्ष होगा।
वृश्चिक —
इस राशि का जीवनसाथी विनम्र, स्थिर स्वभाव व क्रोधी होगा। वह दूसरों पर विश्वास करने वाला और नौकरों पर निर्भर रहने वाला होगा। चीजों का त्याग और दूसरों को माफ करना उसकी सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी साबित होगी। वह परस्त्री या पुरुषों में अशक्ति रखने वाला होगा।
इस राशि का जीवनसाथी विनम्र, स्थिर स्वभाव व क्रोधी होगा। वह दूसरों पर विश्वास करने वाला और नौकरों पर निर्भर रहने वाला होगा। चीजों का त्याग और दूसरों को माफ करना उसकी सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी साबित होगी। वह परस्त्री या पुरुषों में अशक्ति रखने वाला होगा।
धनु —
इस राशि के जातक का जीवनसाथी धनी, सुसंस्कृत और सद्गुणों से परिपूर्ण होगा। वह हंसमुख और मृदुभाषी होगा। वह बड़ी आसानी से लोगों में घुलमिल जाने वाला होगा। उसकी वाणी मधुर व विलासी प्रवृत्ति का होगा। वह बुद्धिमान व दूसरों की मंशा समझने वाला होगा।
इस राशि के जातक का जीवनसाथी धनी, सुसंस्कृत और सद्गुणों से परिपूर्ण होगा। वह हंसमुख और मृदुभाषी होगा। वह बड़ी आसानी से लोगों में घुलमिल जाने वाला होगा। उसकी वाणी मधुर व विलासी प्रवृत्ति का होगा। वह बुद्धिमान व दूसरों की मंशा समझने वाला होगा।
मकर —
मकर राशि वालों के एक से अधिक विवाह के योग होते हैं। ऐसे जातक का जीवन साथी अमूमन धर्म में रूचि रखने वाला होता है। वह स्वस्थ शरीर वाला और धनी होता है। वह लोगों की सेवा करने वाला और प्रतिभाशाली होगा। कुल मिलाकर इस जातक का जीवनसाथी धन व वैभव से युक्त होता है।
मकर राशि वालों के एक से अधिक विवाह के योग होते हैं। ऐसे जातक का जीवन साथी अमूमन धर्म में रूचि रखने वाला होता है। वह स्वस्थ शरीर वाला और धनी होता है। वह लोगों की सेवा करने वाला और प्रतिभाशाली होगा। कुल मिलाकर इस जातक का जीवनसाथी धन व वैभव से युक्त होता है।
कुंभ —
आपका जीवनसाथी निर्भीक होगा लेकिन वाणी में कर्कशता होगी। वह इधर-उधर घूमने वाला व कम संतानों वाला होगा। वह मांसाहारी और चटोरे स्वभाव वाला होगा। उसमें कार्यों को जल्दी निबटाने की आदत होगी। बात-बात में क्रोध करना उसकी सबसे बड़ी कमजोरी होगी, जिसके कारण उसे कई बार नुकसान उठाना पड़ेगा।
आपका जीवनसाथी निर्भीक होगा लेकिन वाणी में कर्कशता होगी। वह इधर-उधर घूमने वाला व कम संतानों वाला होगा। वह मांसाहारी और चटोरे स्वभाव वाला होगा। उसमें कार्यों को जल्दी निबटाने की आदत होगी। बात-बात में क्रोध करना उसकी सबसे बड़ी कमजोरी होगी, जिसके कारण उसे कई बार नुकसान उठाना पड़ेगा।
मीन —
आपका जीवनसाथी भीरु व धनवान होगा। उसमें दिखावा करने की आदत के साथ-साथ कामभाव की अधिकता हो सकती है। वह अत्यंत ही डरपोक स्वभाव और विपरीत लिंग से पराजित होने वााला हो सकता है। आपका जीवनसाथी दूसरे के धन और मकान का लाभ उठाने में माहिर होगा।
आपका जीवनसाथी भीरु व धनवान होगा। उसमें दिखावा करने की आदत के साथ-साथ कामभाव की अधिकता हो सकती है। वह अत्यंत ही डरपोक स्वभाव और विपरीत लिंग से पराजित होने वााला हो सकता है। आपका जीवनसाथी दूसरे के धन और मकान का लाभ उठाने में माहिर होगा।