जीवनशैली

अपनी स्किन की अनुसार घर में ऐसे बनाएं फेस पैक

मौसम में बदलाव का असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है। सर्द मौसम में स्किन ड्राई होने लगती है। इस समस्या से बचाव के लिए महिलाएं कई तरह के क्रीम या लोशन का यूज करती हैं, लेकिन इससे स्किन पर साइड इफेक्ट के चांस भी रहते हैं। जबकि नेचुरल फेस पैक्स से किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है और स्किन सॉफ्ट-ग्लोइंग बनती है। हम बता रहे हैं किस तरह की स्किन के लिए कैसा पैक रहेगा बेस्ट?

अपनी स्किन की अनुसार घर में ऐसे बनाएं फेस पैक1.ड्राई स्किन

-एक पका हुआ केला, एक चम्मच शहद, दो चम्मच दूध मिलाकर अच्छी तरह मैश कर लें। इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें, फिर धो लें। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी।
-गाजर का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगा रहने दें। इससे स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनती है।
-आलू का छिलका उतार कर उबाल लें। आलू को मैश करके इसमें एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब चेहरे पर बिल्कुल पतला सूती कपड़ा लगाकर उस पर यह पेस्ट अच्छी तरह लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन पर नमी बनी रहेगी।
-दिन में एक बार रूई के फाहे से कच्चा दूध फेस पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें। यह क्लींजर का काम करता है। आप दूध की मलाई भी चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे अच्छी तरह सूख जाने दें, फिर रगड़ कर उतार डालें। त्वचा नरम होगी, साथ ही ग्लो करेगी।

2.ऑयली स्किन

-गुलाब की पंखुड़ियां (पीसी हुईं), दही और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पंद्रह मिनट चेहरे पर लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
-एक चम्मच शहद, तीन चार पिसे हुए बादाम, एक बड़ा चम्मच दही, एक चम्मच संतरे का गूदा लेकर मिक्स कर लें। इस पेस्ट को कम से कम 25-30 मिनट चेहरे पर लगाएं, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

3.सेंसिटिव स्किन

-पका हुआ पपीता, शहद, दूध के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर चेहरे को अच्छी तरह धो लें। इससे चेहरा ग्लो करेगा और स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button