राज्य
अपनी ही पार्टी पर निशाना, रामलाल बोले- MLA बंबर से जुड़े हैं माफिया के तार
बिलासपुर. कांग्रेस के ही कुछ नेताओं की आेर से बार-बार की जा रही बयानबाजी के बावजूद अब तक खामोश रहे राज्य योजना विकास के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामलाल ठाकुर ने सदर के विधायक बंबर ठाकुर पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले ही सीनाजोरी भी कर रहे हैं।
बिलासपुर में पिछले 4 वर्षों से वन और खनन माफिया सक्रिय है। इसके तार सीधे तौर पर विधायक से जुड़े हैं। इस घपलेबाजी और गुंडागर्दी ने भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ एक हथियार दे दिया है। यही वजह रही कि भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ अभियान की शुरुआत भी बिलासपुर से की।
ये भी पढ़े: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत, 5 अन्य घायल
माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ से भी बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। पार्टी को बचाने के लिए गंदे आदमी को बेनकाब करना बेहद जरूरी है। इसके लिए उन्हें चाहे जैसी भी कुर्बानी देनी पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे।
सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फेस में रामलाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में पिछले 4 वर्षों से खनन व वन माफिया सक्रिय है। जिला की खड्डों में खनन पर प्रतिबंध के बावजूद फोरलेन के लिए रेत, बजरी व पत्थर आदि की धड़ाधड़ सप्लाई होती रही।
सवाल यह है कि इसके सप्लायर कौन हैं और यह सामग्री कहां से आ रही है। सप्लायरों में शामिल रामदास नामक एक व्यक्ति कौन है। इस सप्लाई के एवज में एम-फॉर्म का कितना पैसा जमा हुआ। उन्होंने दावा किया कि अवैध खनन से की जा रही इस सप्लाई से सरकार के राजस्व को कम से कम 200 करोड़ रुपए का चूना लगा है।