अपने परमाणु हथियारों को छिपाने की कोशिश कर रहा है उत्तर कोरिया
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया देश में मौजूद परमाणु हथियारों और गोपनीय उत्पादन स्थल को छुपाने के तरीकों पर विचार कर रहा है। वाशिंगटन पोस्ट ने आज अपनी खबर में यह दावा किया है। अखबार ने खुफिया विभाग के अधिकारियों का हवाला देते हुए लिखा है कि अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारियों का निष्कर्ष है कि उत्तर कोरिया पूरे तौर पर अपने परमाणु हथियारों का समर्पण करने के पक्ष में नहीं है।
उत्तर कोरिया का यह व्यवहार सिगापुर में 12 जून को उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई शिखर बैठक के दौरान बनी सहमति के खिलाफ है। इस बैठक में किम और ट्रंप बीच कई महत्व पुर्ण मुद्दों पर बात हुई और दाेनों ने एक साथ खाना भी खाया था। दाेनों देशों के नेताओं के बीच हुई इस बैठक को लेकर कई दिनों तक मीडिया में चर्चा रही। इस शिखर बैठक किम ने अमेरिका की ओर से सुरक्षा की पूर्ण गारंटी के एवज में ”पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’’ की बात कही थी।
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन ने कोरियाई प्रायद्वीप में नए संबंधों की स्थापना, स्थाई और मजबूत शांति के लिए व्यापक, गहन और ईमानदार विचारों के साथ की है। ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी देने का वादा किया था। अखबार के मुताबिक, खुफिया विभाग द्वारा एकत्र सबूतों के अनुसार उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों और परमाणु हथियार विकसित करने में सक्षम गोपनीय स्थलों को बचाए रखना चाहता है। अमेरिका के कुछ अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया के पास करीब 65 परमाणु हथियार हैं।