राष्ट्रीयव्यापार

अपोलो टायर पूर्वी यूरोप में 50 करोड़ यूरो निवेश करेगी

apollo-tyresकोच्चि। भारतीय कंपनी अपोलो टायर लिमिटेड पूर्वी यूरोप में प्रस्तावित अपनी नये संयंत्र में 50 करोड़ यूरो रूकरीब 4,100 करोड़ रुपयेरूका निवेश करेगी। कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने कल रात यहां पत्रकारों को बताया, देश के बाहर अपोलो का पहला नया संयंत्र 2017-18 तक शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि यह कारखान किस देख में लगया जाएगा लेकिन हम कई पूर्वी यूरोपीय देशों से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं। यह पहला मौका है, जब कंपनी देश के बाहर अपना एक दम नया संयंत्र स्थापित करने की तैयार कर रही है।’’उन्होंने बताया कि इस नये संयंत्र में करीब 50 करोड़ यूरो का निवेश किया जाएगा। कंवर ने कहा कि इस संयंत्र में सालाना 55 लाख यात्री कार टायर और 6.75 लाख भारी वाणिज्यिक वाहन टायर का उत्पादन किया जा सकेगा। भारत में कंपनी का सबसे बड़ा संयंत्र गुजरात के लिम्डा में स्थित है, जबकि रबड़ उत्पादक केरल में दो कारखाने हैं। इसका एक अत्याधुनिक कारखाना तमिलनाडु में है।

Related Articles

Back to top button