अद्धयात्म

अप्रैल की इस तारीख से शनि देव चलेंगे उल्टी चाल, अच्छे फल के लिए करें ये खास उपाय

अप्रैल माह की 18 तारीख से शनि देव उल्टी चाल चलेंगे, यानी शनि देव वक्री हो जाएंगे। जिसका कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। अप्रैल की इस तारीख से शनि देव चलेंगे उल्टी चाल, अच्छे फल के लिए करें ये खास उपायआचार्य सुशांत राज ने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिन्हें करने के बाद आपको शनि देव का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। 18 अप्रैल 2018 की सुबह शनि धनु राशि में वक्री हो जाएंगे और गुरुवार, 06 सितंबर 2018 की शाम तक वक्री रहेंगे। इसके बाद पुन: मार्गी हो जाएंगे। 

मेष: काली गाय को घी लगी रोटी खिलाएं।

वृषभ: काले कपड़े और जूतों का दान करें।

मिथुन : किसी निर्धन को धन का दान करें।

कर्क : पक्षियों को सात तरह के अनाज और दाल खिलाएं।सिंह राशि: उहर शनिवार पीपल के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं।

कन्या : हर शनिवार हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं।तुला : शनिवार को बंदर और काले कुत्ते को लड्डू खिलाएं।

वृश्चिक : कुष्ठ रोगियों की सेवा करें।

कुंभ: मंदिर में सरसों के तेल का दान करें।

 

Related Articles

Back to top button