अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में जेल से 355 कैदी फरार

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
afgan jailकाबुल: अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने सोमवार तड़के गजनी शहर के पास की एक जेल पर हमला कर कम से कम 355 कैदियों को मुक्त करा लिया। टोलो न्यूज के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जेल में 436 कैदी थे। इनमें से 355 को छुड़ा लिया गया। माना जा रहा है कि मुक्त कराए गए कैदियों में कम से कम 148 ऐसे हैं जिनसे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, उप प्रांतीय गर्वनर मोहम्मद अली अहमदी ने बताया, ‘‘एक आतंकवादी ने सोमवार तड़के करीब दो बजे (स्थानीय समयानुसार) कारागार के मुख्य द्वार पर एक कार बम से विस्फोट किया। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस वर्दी पहने छह आतंकवादी जेल में घुस आए और कैदियों की जेल परिसर से भागने में मदद की।’’
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 352 कैदी जेल से फरार होने में सफल रहे, जबकि 80 से ज्यादा कैदियों को सुरक्षाबलों ने हिरासत में ले लिया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस घटना में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं। पांच तालिबान आतंकवादी भी मारे गए हैं। मामले की जांच चल रही है और जो नतीजा आएगा उसे लोगों को बताया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जेल से भागे मुजरिमों की तलाश शुरू कर दी गई है। तीन को पकड़ा जा चुका है। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक ईमेल बयान में कहा कि सोमवार को 400 कैदियों को मुक्त कराया गया। हमले में 10 लड़ाके शामिल रहे और अफगान सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़पों के दौरान तीन लड़ाके मारे गए।

Related Articles

Back to top button