अफगानिस्तान में तालिबान का जिला कमांडर ढेर
काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक स्वयंभू जिला गवर्नर सहित तालिबान के एक दर्जन आतंकवादी सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जिला गवर्नर मोहम्मद कासिम ने बताया ‘‘अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) ने गुरुवार रात को अंदार जिले में एक अभियान किया। इस अभियान में तालिबान के स्वयंभू जिला कमांडर दर मुहम्मद सहित 12 आतंकवादी मारे गए। अभियान में आतंकवादियों के एक ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया गया। अभियान शुक्रवार सुबह खत्म हुआ।’’ तालिबान ने अप्रैल के बाद से अफगान सुरक्षा बलों और नाटो के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बलों पर कई हमले किए थे। अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा मिशन ने कहा है कि इस वर्ष जनवरी से जून तक आतंकवादी हिंसा में 1 3०० नागरिकों की मौत हुई और 2 5०० से अधिक घायल हो गए हैं।