अफगानिस्तान में तालिबान का हमला, 20 पुलिस वालों की मौत
काबुल : अफगानिस्तान में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के बाद वहां हमले रुक नहीं रहे हैं। अब बुधवार को अफगानिस्तान में हमले की खबर है, जिसमें 20 की मौत हो गई। यह हमला तालिबान ने किया, जिसमें 20 आर्मी और पुलिस के जवान मारे गए हैं। यह सब डोनाल्ड ट्रंप और तालिबान नेता के बीच हुई बातचीत के बाद हुआ है। मारे गए जवान और पुलिस वाले अफगानिस्तान के हैं। तालिबान ने अफगान में तीन जगहों पर आर्मी को निशाना बनाया। ये हमले इमाम साहिब जिले में हुए। इसमें 10 जवान और 4 पुलिसवाले मारे गए। एक हमला और हुआ। इसमें 6 पुलिसवाले मारे गए वहीं 6 जख्मी हो गए।
गौरतलब है कि अमेरिका और तालिबान के बीच हाल में समझौता हुआ है। समझौते के तहत अमेरिका अफगानिस्तान से अब करीब 18 साल बाद अपनी सेना को वापस बुलाने के लिए मान गया है। यह सेना 14 महीने के अंदर बुला ली जाएगी।