ज्ञान भंडार
अब 2018 में लॉन्च होने वाले iPhone में मिलेगी बड़ी बैटरी
iPhone X की अपार सफलता के बाद Apple अब एक नई तैयारी में है। खबर है कि एप्पल 2018 में लॉन्च होने के वाले आईफोन में बड़ी बैटरी देगा। KGI सिक्योरिटी के एनालिस्ट्स का ऐसा मानना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी एलजी के साथ मिलकर L शेप की बैटरी के लिए काम कर रही है। इन बैटरियों का इस्तेमाल नए साल में आने वाले 6.5 इंच और 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले वाले iPhones में होगा। बताया जा रहा है कि नए आईफोन में 2716mAh की जगह 2900mAh या 3000mAh की बैटरी दी जाएगी। यानी नए फोन में 10 फीसदी बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
खबर यह भी है कि कंपनी बैटरी के अलावा 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले वाले आईफोन के नए मॉडल पर भी काम कर रही है। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X में ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है।