अब ATM से भी मिलेगा पर्सनल लोन…
नई दिल्ली :अब आपको पर्सनल लोन के लिए किसी बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बैंक योजना बना रहे हैं कि अपने कस्टमर्स के छोटे कर्ज को प्री-अप्रूव करके एटीएम से प्राप्त करने की सुविधा दी जाए।
यह होंगे नियम…
– छोटे लोन लेने के लिए बैंक पहले ही ग्राहकों की डीटेल के अनुसार कुछ सीमा तय कर देगा।
– इसके बाद आवश्यकता होने पर कस्टमर एटीएम पर जाएगा और एटीएम कार्ड स्वाइप करेगा।
– आवश्कता अनुसार, वह अपनी राशि का चयन करने के बाद टर्म ऐंड कंडिशन पर अग्री करेगा।
– सत्यापित करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेगा और कुछ सेकेंड में ही लोन की राशि उसके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
– देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक SBI ने यह सुविधा देने कि लिए मल्टीवेंडर सॉफ्टवेयर के टेंडर निकाले हैं।
– SBI की 50,000 एटीएम से यह सुविधा देने की योजना है।
– यह सुविधा बैंक उन्हीं को देंगे जिनका खाता उस बैंक में होगा।
– इसके लिए पहले ग्राहकों को अपनी डीटेल देकर कर्ज की सीमा तय करवानी होगी।