अब अरहर की दाल ओपन मार्केट में बेचेगी सरकार, कीमत में आएगी कमी?
नई दिल्ली : सरकार ने दालों के बफर स्टॉक से 2 लाख टन अरहर की दाल को ओपन मार्केट में बेचने का निर्णय लिया है. सरकार के पास 11.53 लाख टन दालों का बफर स्टॉक है. इसके अतिरिक्त 27.32 लाख टन दालों का भंडार नेफेड के पास PSS योजना के तहत है. ऐसे में कुल मिलाकर 39 लाख टन दालें सरकार के पास उपलब्ध हैं.
1.75 लाख टन दाल का आयात होगा
इसके अलावा भारत-मोजाम्बिक के बीच G2G करार के तहत इस साल 1.75 लाख टन अरहर दाल का आयात होगा. आयात के लिए प्राप्त आवेदनों पर 10 दिन के अंदर लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे. अरहर दाल का 2 लाख टन आयात करने का आदेश 4 जून को जारी कर दिया गया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है दाल की कीमत में गिरावट आएगी.
अरहर दाल के दामों में कथित बढ़ोतरी के रुझान पर सचिव, उपभोक्ता मामले, सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं सचिव कृषि तथा किसान कल्याण विभाग और संयुक्त सचिव कामर्स के साथ विस्तृत समीक्षा की गई.