अब इस मैदान पर होगा मैच,इंदौर से छिनी दूसरे वनडे की मेजबानी!
नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाला दूसरा वनडे मैच अब इंदौर के होल्कर मैदान पर नहीं खेला जाएगा। 24 अक्टूबर इंदौर में होने वाले इस मैच को अब विशाखापत्तनम में सिफत कर दिया गया है। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज़ होनी है । इसके बाद वनडे सीरीज़ खेली जानी है।बीसीसीआइ और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच मैच टिकट को लेकर विवाद चल रहा था। दरअसल बात यह है की एमपीसीए अपने सदस्यों को चार-चार मुफ्त पास देता है। बीते दिनों संविधान संशोधन के लिए हुई बैठक के दौरान जब सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मुफ्त पास की संख्या कम होने की जानकारी दी गई थी,तो जमकर हंगामा हुआ था। कुछ सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए सचिव मिलिंद कनमडीकर से विवाद भी किया था। इसी तरह की व्यवहारिक समस्या अन्य राज्य संघों के सामने भी है। बीसीसीआइ ने एमपीसीए से करीब 1250 पास मांगे थे, जिसे देने में एमपीसीए को व्यवहारिक दिक्कतें आ रही थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 प्रतिशत पास ही दिए जा सकते हैं।