अब कचरे के बदले मिलेगा कैश वो भी तुरंत, जाने कैसे ?
क्या आपने किसी ऐसे एटीएम के बारे में सुना है जिसमें कूड़ा डालकर आप पैसा निकाल सकते हैं।ये मशीन फिलहाल उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में लगाई गई है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को 2 गाबरेज मशीन का लोकार्पण किया। कहा जा रहा है कि लखनऊ के बाद इस मशीन को पूरे भारत में लगाया जाएगा।
भारत सरकार इस मशीन से कचरे के जरिए फैली गंदगी को रोकना चाहती है और इसके जरिए लोगों को पैसे भी मिल सकेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मशीन को लॉन्च करते हुए कहा कि इस मशीन को बनाने वाले डेवलपर्स और रिसर्चर्स को वह धन्यवाद देते हैं।
इस मशीन को सबसे पहले लखनऊ में लाया गया है और अगर लखनऊ में इस मशीन का प्रयोग सक्सेसफुल रहता है, इस मशीन को देश के सभी शहरों में लगाया जाएगा।बता दें कि इसके अलावा ये मशीन आधार आईडी रीडर लगा होगा और जिससे कचरा डालने वाले की पहचान आधार के जरिए की जा सकेगी और उसके पास कचरे के पैसे पहुंच जाएंगे।