उत्तराखंड

अब कूड़ा बीनने वाले हाथों में होंगी किताबें

Untitled-11ऊधमसिंह नगर. उत्तराखंड डी.एम अक्षत गुप्ता ने सराहनीय पहल करते हुए कूड़ा बीनने वाले बच्चों को एक नई दिशा देकर पहुंचाया स्कूल तक

नए साल के पहले दिन ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने एक सराहनीय पहल करते हुए मिशन आगाज के तहत कूड़ा बीनने वाले बच्चों को एक नई दिशा दी.

ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने 22 गरीब बच्चों को स्कूल तक पहुंचा. उन्होंने कहा कि वह यह प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले समय में इन गरीब बच्चों का भविष्य भी उज्जवल हो सके.

अक्षत गुप्ता नए साल के पहले दिन अपनी आईपीएस पत्नी रिघिम अग्रवाल के साथ ऐसे बच्चों के बीच पहुंचे थे जो अभी तक शहर के आस-पास के क्षेत्रों में कुड़ा बिनने का काम करते थे, लेकिन अब मिशन आगाज के तहत गरीब बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा, स्कूल ड्रैस, किताबों और भोजन की व्यवस्था जिला-प्रशासन द्वारा की जाएगी.

इन गरीबी बच्चों के मां-बांप गरीबी के कारण अपने बच्चों को दो वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किल से खिला पाते थे और कूड़ा बीनकर किसी तरह से अपने परिवार का पेट पालते थे पर अब इन गरीब बच्चों के मां-बाप भी जिलाधिकारी के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button