अब चल कर नहीं उड़ कर घर पहुंचेगी कार, Hyundai ने लॉन्च की ड्रोन कार डिलिवरी सर्विस
Hyundai मोटर्स यूके ने आज दुनिया की पहली ड्रोन से कार भेजने वाली सेवा की शुरुआत की है, जिसका नाम कंपनी ने ‘क्लिक टू फ्लाई’ रखा है. इस सेवा की शुरुआत ऑनलाइन वेबसाइट क्लिक टू बाय वेबसाइट की सफलता के बाद की गई है.
इस सर्विस के तहत ग्राहकों को कंपनी के द्वारा बनाए गए ड्रोन की मदद से खरीदे गए नए Hyundai कार को स्टॉक में रहने पर 2 घंटे के भीतर ही पहुंचा दिया जाएगा. क्लिक टू फ्लाई एक्सप्रेस डिलिवरी सर्विस में सेलेक्टेड कार को कंपनी एक बड़े से बॉक्स में पैक करती है उसके बाद इस बॉक्स से चार Hy-ड्रोन से सुरक्षित तरीके से अटैच किया जाता है.
ये ड्रोन अपने साथ 2000 किलोग्राम का वजन उठा कर उड़ने में सक्षम है, साथ ही ये 190 knots की स्पीड से चल सकते हैं.
इसके सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें मार्शियन ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम दिया गया है जो ट्रैकिंग और तेज डिलिवरी सुनिश्चित करता है.
यह Hyundai की तरफ से April Fool Day पर किया गया एक प्रैंक था. अक्सर ऐसी कंपनियां ऐसा मजाक करती रहती हैं.