‘चाय पर चर्चा’ तो आपने सुना होगा, लेकिन ‘चाय के साथ इंटरनेट डेटा’ आपने पहली बार सुना होगा। हम किसी बड़े कॉफी शॉप की बात नहीं कर रहे हैं, जहां आपको फ्री इंटरनेट मिलता हो। हम बात कर रहे हैं चाय की छोटी दुकानों और किरायना स्टोर की, जहां आपको महज 1 रुपये में वाईफाई इंटरनेट मिलेगा। दिल्ली और बेंगलुरू में कई ऐसी दुकानें हैं, जिन्होंने एक स्टार्टअप के साथ टाई-अप किया है, जो 1 रुपये से 20 रुपये तक में इंटरनेट मुहैया कराएगा। इस योजना का मकसद शहरी झुग्गियों और ग्रामीण इलाकों में वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।
ग्राम पंचायतों में भी पायलट प्रॉजेक्ट
i2e1 के सह-संस्थापक सत्यम डरमोरा ने बताया, ‘हमारे विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि जिन किरायना दुकानों में राउटर इंस्टॉल किया है, वहां ग्राहकों की संख्या में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।’ वहीं वाईफाई डब्बा के सह-संस्थापक शुभेंदु शर्मा ने बताया, ‘हमारी कंपनी के पास इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने का लाइसेंस है। हम फाइबर ऑप्टिक्स के साथ छोटे राउटर्स के जरिए डेटा उपलब्ध कराते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरू में करीब 600 दुकानों पर हमारे राउटर्स हैं, जिसके द्वारा 100-200 मीटर के दायरे तक 50 MBPS की स्पीड के साथ डेटा उपलब्ध कराया जाता है।’
जहां एक तरफ ये स्टार्ट-अप शहरी झुग्गियों में काम कर रहे हैं, वहीं ग्राम पंचायतों में भी इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इनका मानना है कि कम कीमत पर ज्यादा लोगों को इंटरनेट उपलब्ध करना एक दूरगामी कार्यक्रम होगा।