ज्ञान भंडार

अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए कितनी करनी होगी जेब ढीली

Untitled-225जमशेदपुर. झारखंड रेलवे ने नए साल से पहले तत्‍काल किराये में इजाफे कर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. तत्‍काल किराये में बढ़ोतरी 25 दिसंबर से लागू होगी.

नई दरों के मुताबिक, तत्काल कोटे में स्लीपर क्लास के टिकट के लिए अधिकतम 175 रुपए की जगह 200 रुपए और न्यूनतम 90 रुपए की जगह 100 रुपए चुकाने पड़ेंगे.

थर्ड एसी में अधिकतम 350 रुपए की जगह 400 रुपए और न्‍यूनतम 250 रुपए की जगह 300 रुपए लिए जाएंगे. वहीं, एसी-टू के यात्रियों को अब न्यूनतम 300 रुपए की जगह 400 रुपए और अधिकतम 400 रुपए की जगह पर 500 रुपए खर्च करने होंगे.

गौरतलब है कि न्यूनतम और अधिकतम शुल्क यात्रा की दूरी पर आधारित होता है.

मसलन, झारखंड से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी इसका फर्क ऐसे नजर आएगा. अगर रांची से खुलने वाली आनन्द बिहार एक्सप्रेस की बात करें तो इससे दिल्ली तक की दूरी 1327 किलोमीटर है. स्लीपर में किराया 580 रुपए है और तत्काल आरक्षण में 740 रुपए देने होते हैं. यानि तत्काल शुल्क 160 रुपए है. गौरव ट्रेवल एजेंसी के नारायण कुमार के मुताबिक अब इसके लिए 740 की जगह 780 रुपए चुकाने होंगे. यानी 80 रुपए का फर्क पड़ेगा.

सेकंड एसी में किराया 1525 रुपए है. तत्काल से कराने पर 1890 रुपए देने होते हैं. यानी 24 दिसंबर तक फर्क 365 रुपए का पड़ा. 25 दिसंबर से इसके लिए 1925 रुपए चुकाने होंगे. यानी फर्क चार सौ रुपए का होगा. सेकेंड एसी की बात करें तो इस ट्रेन से दिल्ली तक के सफर का किराया 2210 रुपए है.

अभी तत्काल के लिए 2625 रुपए खर्च करने होते थे. यानी चार सौ पंद्र रुपए अधिक देने होते थे. नई दर लागू होने के बाद से 500 रुपए अधिक देने होंगे.

रांची से ही संपर्क क्रान्ति ट्रेन से जाने पर स्लीपर में भाड़ा 575 रुपए है. तत्काल में अभी 730 रुपए देने होते हैं. नए दर के लागू होने से 775 रुपए देने होंगे. यानी फर्क 45 रुपए का पड़ेगा.

थर्ड एसी की बात करें तो अभी किराया 1510 है. तत्काल के लिए 1875 रुपए अदा करने होते हैं. अभी तक तत्काल के लिए 365 रुपए अधिक देने होते थे. नई दर के बाद से 400 रुपए अधिक देने होंगे. यानी 1910 रुपए चुकाने होंगे.

जमशेदपुर से दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की बात करें तो स्लीपर के लिए किराया 580 है. तत्काल में 740 रुपए खर्च करने होते हैं. यानी फर्क 160 का है. अब यही फर्क 200 का हो जाएगा. यानी हमें स्लीपर में तत्काल कराने के लिए 780 रुपए खर्च करने होंगे.

बोकारो से दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस से जाने के लिए अभी स्लीपर में किराया 550 रुपए है. तत्काल में 705 रुपए खर्च करने होते हैं. यानी अभी 155 रुपए अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं. नइ दर में 200 रुपए अधिक देने होंगे और ततकाल में स्लीपर का किराया 750 रुपए हो जाएगा. सेकंड एसी में अभी 2110 का किराया है.

 

Related Articles

Back to top button