अब देसी फ्लाइट्स में भी मिलेगी वाई-फाई की सुविधा!
नई दिल्लीः हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि अब भारत में हवाई यात्रा के दौरान भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। सरकार ने यह फैसला पैसेंजर्स और एयरलाइन्स की मांग पर फ्लाइट्स में वाइ-फाइ बेस्ड इंटरनैट की सुविधा देने का फैसला किया है। भारत में सिर्फ एमिरेट्स, लुफ्थांसा और टर्किश जैसी विदेशी एयरलाइंस ही इंटरनैशनल फ्लाइट्स में इंटरनैट कनेक्टिविटी मुहैया कराती हैं। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के सीओओ संजीव कपूर ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उनके मंत्रालय ने इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (डीओटी) के सामने प्रस्ताव रखा है और इस बारे में जल्द ही औपचारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है। उन्होंने बताया, ‘यह स्वागत योग्य कदम है। दुनिया के कई देशों में इसकी इजाजत है। अमरीका में तो इक्का-दुक्का ही ऐसी फ्लाइट्स हैं, जिनमें वाई-फाई की सुविधा नहीं होती है।’