मथुरा । ब्रज में अभी कृष्ण जन्माष्टमी के उल्लास का माहौल ठंडा भी नहीं पड़ा है कि बरसाना में राधाष्टमी के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां 31 अगस्त से दस दिवसीय आयोजन प्रारंभ हो जाएंगे। बरसाना के गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि सत्यनारायण श्रोत्रिय ने बताया कि भगवान कृष्ण की आल्हादिनी शक्ति रूपी राधारानी का जन्म कृष्ण के जन्म से साढ़े ग्यारह माह पूर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन हुआ था। इसी दिन भक्तगण वर्ष में केवल एक बार उनके चरणकमलों के साक्षात दर्शन कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि राधारानी के जन्म की खुशी में गाई जाने वाली प्रथम बधाई समाज गायन के रूप में लाडली जी मंदिर परिसर में गुरूवार से प्रारंभ हो गई। इस वर्ष इस राधाष्टमी का मुख्य कार्यक्रम दो सितंबर को संपन्न होगा।