ज्ञान भंडार

अब बिकनी पहनना भी हुआ क्राइम: सोनारिका भदौरिया

l_sonarika-bhadoria-1464359633 पॉपुलर टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में अपने हेटर्स को लताड़ते हुए उन्हें जवाब दिया है। दरअसल कुछ दिनों पहले सोनारिका ने अपने बिकनी फोटो सोशल साइट पर अपडेट किए थे जिसे लोगों की काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। 

इन पर सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नहीं जानती हम किस दुनिया में जी रहे हैं। वेस्टर्न कंट्रीज में लोग बॉडी शेमिंग के लिए लड़ाई लग रहे हैं और हमारे देश में लड़की का बिकिनी पहनना क्राइम हो गया है।’ 

उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ देर पहले मैंने बिकिनी में फोटो पोस्ट की और चंद मिनटों में डिलीट कर दिया। सिर्फ  इसलिए क्योंकि लोग मुझे कोस रहे थे और शर्मसार करने से पीछे नहीं हट रहे थे। हालांकि, मैं इसे इग्नोर कर सकती थी, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इतनी मैच्योर नहीं हुई कि नेगेटिविटी झेल सकूं। सोनारिका इन दिनों तेलुगू फिल्मों में बिजी हैं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button