मनोरंजन

अब भी कम नहीं हुई हैं सलमान की मुश्किलें, ये हैं कारण

जोधपुर कोर्ट ने बुधवार को चिंकारा शिकार मामले के आर्म्स एक्ट मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद भले ही सलमान को बड़ी राहत मिली हो, लेकिन आपकों बता दें कि उनकी मुश्किलों का सफर अभी थमा नहीं है। सलमान को इस मामले में अभी कानूनी दाव-पेचों से गुजरना पड़ेगा।
इस पूरे मामले में सलमान पर चार केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक मामले में उन्हें 25 जनवरी को बतौर मुलजिम जोधपुर के सीजेएम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश होना होगा।
salman-khan_1461196122
इतना ही नहीं उनके साथ इस आरोप लिप्त बॉलीवुड के सितारे सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को भी अपना बयान दर्ज करवाना होगा। बताया जा रहा है कि सलमान के इस केस की सुनवाई अंतिम चरण तक पहुंच गई है, लेकिन ये साफ जाहिर नहीं है कि ये मुश्किलें कब खत्म होंगी। 

सुप्रीम कोर्ट में भी होनी है मामले की सुनवाई

बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से सलमान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की हुई है। सरकार का कहना है कि इस केस में अहम गवाह और ड्राइवर हरीश दुल्हानी की गवाही होनी बाकी है, इसलिए सलमान खुद सरेंडर करें और अपनी सजा पूरी करें। सरकार ने हरीश का पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की है।

दरअसल, राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ कि शूटिंग के दौरान सलमान पर काला चिंकारा शिकार का आरोप लगा था। आरोप पक्ष की दलीलों के मुताबिक सलमान ने कई कानूनों का उल्लघंन किया। इसमें उन्होंने  लाइसेंस खत्म होने के बावजूद पिस्तौल का इस्तेमाल किया। वहीं हिरण के शिकार का आरोप भी लगा।

कई बार जा चुके हैं जेल

कभी खुद बॉडीगार्ड बने बॉलीवुड दबंग सलमान खान को अब खुद बॉडीगार्डों की जरूरत पड़ने वाली है। उनके लिए इन दिनों बॉडीगार्ड तलाशे जा रहे हैं। कुल मिलाकर 40 बॉडीगार्डों की जरूरत पड़ने वाली है।

घटना 1998 की है और उसके बाद सुनवाई का दौर शुरू हो गया। हालांकि सलमान को इस मामले में कुछ दिनों के लिए जेल में भी रहना पड़ा है। इस केस में जोधपुर की निचली अदालत ने 17 फरवरी 2006 को उन्हें पहली बार एक साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद वे बरी हुए लेकिन जोधपुर कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुना डाली।

सुनवाई के दौर में सलमान को सजा भी सुनाई गई जब उन्हें साल 2006 में को 10 से 15 अप्रैल यानि 6 दिन केंद्रीय कारागृह में रहना पड़ा। सेशन कोर्ट द्वारा इस सजा की पुष्टि करने पर सलमान को 26 से 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहना पड़ा था। इस दौरान वे जमानत पर बाहर आ गए, लेकिन साल 2007 में उन्हें 26 से 31 अगस्त 2007 में जेल जाना पड़ा था। जिसके बाद में दोबारा जमानत मिलने पर 31 अगस्त 2007 को जेल से बाहर निकले।

Related Articles

Back to top button