अब मोबाइल ऐप से बुक कर सकेंगे हवाई टैक्सी
यह कंपनी शुरू करने जा रही है सेवा
अमेरिका की सबसे बड़ी नागरिक हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनी फ्लाई ब्लेड इस सेवा को शुरू करेगी। इसके लिए इसने भारतीय वेंचर कैपिटल कंपनी हंच वेंचर्स के साथ करार किया है।
इन रूट्स पर शुरू होगी सेवा
यात्री मुंबई से पुणे और शिर्डी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि मुंबई से बुकिंग करने वाले यात्रियों को जुहू या फिर महालक्ष्मी हेलीपोर्ट से अपनी उड़ान को लेना होगा। यह सेवा मुंबई से अन्य शहरों के लिए शुरू होगी।
अमेरिका में हेलिकॉप्टर का ऊबर
फ्लाई ब्लेड को अमेरिका में हेलिकॉप्टर सेवा का ऊबर कहा जाता है। इस कंपनी के पास अपना एक भी चॉपर नहीं है। यह दूसरी कंपनियों या फिर निजी हेलिकॉप्टर का उपयोग इस सेवा के लिए करेगी।
इन शहरों पर फोकस
ब्लेड इंडिया उन शहरों या फिर रूट्स पर अपना फोकस रखेगी, जो धार्मिक स्थान हैं अथवा सप्ताहांत छुट्टियों के लिए मशहूर हैं। कंपनी का मानना कि शहरों में भीड़-भाड़ काफी हो गई है, जिसके चलते लोगों का समय जाम में बहुत बर्बाद होता है। ऐसे में किफायती हेलिकॉप्टर सेवा के शुरू होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग करने लगेंगे।
इन कंपनियों की पहले से है हेलिकॉप्टर सेवा
देश में पवन हंस, ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प, हेलिगो चार्टर्स, हिमालयन हेलि सर्विस, युनाइटेड हेलि चार्टर्स आदि पहले से ही यह सेवाएं मुहैया करा रहे हैं। इनमें से भी ज्यादातर सेवाएं पर्यटन, धार्मिक यात्रा, चुनाव और अति विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल में लाई जाती हैं। वहीं हेलिकॉप्टर का प्रयोग समुद्री क्षेत्र में मौजूद रिफाइनरी पर आने-जाने के लिए भी किया जाता है।