अन्तर्राष्ट्रीय
अब यूएस के बाद इजरायल भी यूनेस्को से होगा बाहर- बेंंजामिन नेतन्याहू
यूएस के निर्णय के बाद इजरायल यूएन की पारंपरिक और एजूकेशनल बॉडी से खुद को बाहर करेगा। यहूदी राज्य के खिलाफ पूर्वाग्रहों के आरोपों पर अमेरिका के फैसले के बाद इजरायल के पीएम बेंंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को ये बातें कहीं।
नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप के यूनेस्को से अमेरिका को बाहर करने के निर्णय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बेहद साहसी और नैतिक निर्णय है। इतिहास के संरक्षण की बजाय यह विचलित करता है।नेतन्याहू का यह फैसला उस वक्त सामने आया जब यूएस के स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि यूएस, यूएन की संरचना से खुद को बाहर करेगा।विशेष रूप से 2011 में फिलिस्तानियों को सदस्यों के रूप में स्वीकार करने के अपने निर्णय पर इजरायल UNESCO के साथ लंबे समय से विवादों में रहा है। यूनेस्को ने वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में गतिविधियों के लिए इसरायल की आलोचना की थी।
इससे पहले यूनेस्को ने पुराने हिब्रू शहर को फिलिस्तान के विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी थी। इसरायल के मुताबिक इस कदम ने यहूदियों के इतिहास को खारिज कर दिया था।