अब ये भारतीय संभालेगा गूगल के 100 अरब डॉलर का एड बिजनेस
गूगल के सिइओ का नाम है:- सुंदर पिचाई, इन्होने कहा कि ये प्रभाकर राघवन, के साथ बहुत समय तक काम किए है’ और प्रभाकर राघवन के काम से पूरी तरह वाकिफ भी है। प्रभाकर राघवन जो कि गूगल ऐंड बिज़नेस के नए चीफ होने जा रहे है।
भारत के रहने वाला प्रभाकर गूगल के 100 अरब डॉलर का एड कारोबार संभालेंगे। गूगल के सीईओ ने कहा है कि राघवन गुगल के लिए हमारे मॉनिटाइजेशन प्रयासो के नेतृत्व के लिए बेस्ट है। इनसे बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है। सीईओ ने ये भी बताया कि- प्रभाकर के पास बहुत टैंलेंट है ये मैनेजमेंट में भी एक्सपिरियस्ड है और साथ ही साथ तकनीक की भी बहुत अच्छी जानकारी है। चेन्नई में जन्मे प्रभाकर ने आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलीफोर्निया और बक्रेले से पीएचडी की है। पहले ये याहू लैब्स में शामिल थे वहाँ उन्होंने आईबीबी की रिसर्च ब्रांच के साथ काम करते थे।