अब समय विकास का है न कि घार्मिक उन्माद का है : अखिलेश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी(सपा) की सरकार ने गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध करा दी है लेकिन केन्द्र सरकार इसमें अडंगाबाजी कर रही है। यादव ने यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्षगांठ की स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि के विषय में केन्द्र सरकार अडंगाबाजी लगाते हुए बता रही है कि आवागमन के लिए रास्ता बहुत संकरा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एम्स स्थापित करने का निर्णय लेती है तो सपा सरकार वहां पर फोर लेन बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लव जेहाद, गाय और असहिष्णुता जैसे मुद्दों को उठा कर साम्प्रदायिक माहौल खराब कर रही है ।भाजपा इसका फायदा चुनावों में उठाना चाहती है लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव एवं उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव में उसे मुंह की खानी पडी है। उन्होंने कहा कि अब समय विकास का है न कि घार्मिक उन्माद का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ रही मस्तिष्क ज्वर बीमारी की रोकथाम के लिए उनकी सरकार ने बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में प्रभावी कार्य किए हैं। उन्होंने इस क्षेत्र के बस्ती और गोरखपुर मंडल में चिकित्सा क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों को शुरू किया गया है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पान्डेय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री फरीद महफूज किदवयी, राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।