अब साइकिल खरीदने के लिए भी कर्ज
मुंबई। अभी तक आपको कार और मोटरसाइकिल के लिए ही लोन मिलता था, लेकिन अब आप साइकिल खरीदने के लिए भी कर्ज ले सकते हैं। इसके लिए हीरो साइकिल ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी फुर्ल्टन इंडिया के साथ करार किया है। साइकिल कंपनियों ने अपनी बिक्री बढ़ाने का तरीका ढूंढ लिया है। एक अनोखे आइडिया के साथ हीरो साइकिल कम आय वर्ग के लोगों को टार्गेट कर रहा है। अब हीरो की साइकिल लोग आसान किश्तों पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को 1-1.5 साल का कर्ज 1.5 फीसदी की दर पर मुहैया कराएगी। हीरो साइकिल अपनी सभी तरह की साइकिलों के लिए कर्ज मुहैया कराएगी। फिलहाल ये स्कीम गुजरात और महाराष्ट्र से शुरू की गई है, जिसे जल्द ही देश के अन्य राज्यों में भी शुरू करने की कंपनी का प्लान है । दूसरे साइकिल कंपनियां भी हीरो के इस इनोवेटिव आइडिया को अपनाने की तैयारी कर रही है। साइकिल कंपनियां भी इस कदम से खुश है की एनबीएफसी इस तरह के लोन देने के लिए सामने आ रही हैं। जहां हाई एंड और महंगे साइकिल की मांग दिनोंदिन बढ़ रही है, वहां इस तरह के लोन से ग्राहकों को फायदा ही होगा।