टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अब साल में दो बार होगी एनईईटी और जेईई मेन परीक्षा : प्रकाश जावड़ेकर


नई दिल्ली : 2019 से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि नीट की परीक्षा हर साल फरवरी और मई माह में आयोजित होगी। जबकि जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी। वहीं नेट की परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब नीट, जेईई, नेट परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी। अब तक इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी सीबीएसई पर थी। जावड़ेकर ने कहा कि नीट और जेईई में प्रवेश के लिए दोनों अवसरों में से सर्वाधिक प्राप्तांक पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button