अब हृदय में नहीं लगेंगे टांके
हृदय की मरम्मत के लिए नई तरह का पॉलीमर पैच तैयार किया गया है। इस पैच को क्षतिग्रस्त हिस्से पर चिपका दिया जाएगा।
लंदन। हार्ट अटैक से क्षतिग्रस्त होने वाले हृदय की मरम्मत के लिए नई तरह का पॉलीमर पैच तैयार किया गया है। इस पैच को क्षतिग्रस्त हिस्से पर चिपका दिया जाएगा। इसे लगाने के लिए हृदय की सतह पर किसी तरह के टांके लगाने की जरूरत नहीं होगी। यह पैच इलेक्ट्रिकल इंपल्स को आगे बढ़ाने में सक्षम है।
इस पॉलीमर पैच के विकास से हृदय के ऑपरेशन में सहूलियत ब़$ढ जाएगी और समय भी कम लगेगा। सिडनी के न्यू साउथवेल्स यूनिवर्सिटी की डामिया मवाड के अनुसार टांके न लगने से हृदय और क्षतिग्रस्त नहीं होता। साथ ही यह पैच कुछ ही दिनों में हृदय कोशिकाओं से मिलकर उसके हिस्से के रूप में सामान्य रूप से काम करने लगता है। वैज्ञानिकों के दल ने इस पैच को चूहे के हृदय में लगाकर प्रयोग किया। इसके उत्साहजनक नतीजे प्राप्त हुए। नई खोज का गंभीर किस्म के हृदय रोगियों को सर्वाधिक लाभ होने की संभावना है।