ज्ञान भंडार

अबोहर कांड: अदालत में भीम की आखिरी बातचीत का खुलासा

abohar-kand-56718057d7a77_exlभीम टांक हत्याकांड में पीड़ित परिवार की ओर से शनिवार को अदालत के समक्ष भीम टांक की आखिरी बातचीत का खुलासा किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश जतिंदर कौर वालिया की अदालत में पेश हुए हाईकोर्ट के वकील सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मरने से पहले भीम टांक ने अपने दोस्त आकाश से मामले में शिव लाल डोडा का हाथ होने की बात कही थी। इसलिए शराब व्यवसायी शिव लाल डोडा को अग्रिम जमानत न दी जाए।

पीड़ित पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने शिव लाल डोडा की अग्रिम जमानत की सुनवाई की तिथि 2 जनवरी, 2016 रखी है।

हाईकोर्ट के वकील सुरेंद्र पाल सिंह के अनुसार आरोपी पक्ष ने अग्रिम जमानत लेने के लिए अदालत से कहा कि घटना के वक्त वो दिल्ली में थे। उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है।

उनके फार्म हाउस में आकर कुछ लोगों ने भीम टांक की हत्या की है। अदालत को बताया गया कि जब भीम टांक के हाथ-पैर काटे गए तो आकाश नामक युवक उसे अस्पताल लेकर गया था। रास्ते में भीम ने उससे कहा कि उन पर हमला कराने में शिवलाल डोडा का हाथ है। आकाश के बयान शनिवार को अदालत के सामने पेश किए।

अमित ने किया था शिव लाल को फोन
अमर उजाला से फोन पर बातचीत पर वकील सुरेंद्र पाल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अमित डोडा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई। जिन आरोपियों ने भीम को मारा था, उनकी अमित डोडा से बातचीत हुई थी। आरोपियों से बात करने के बाद अमित ने शिव लाल डोडा को फोन किया था। सिंह ने बताया कि शिव लाल डोडा के खिलाफ कहां-कहां आपराधिक मामले दर्ज हैं उनकी सूची भी अदालत को सौंपी है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button