जयपुर : अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान की बूंदी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पायल को अहमदाबाद से हिरासत में लेकर बूंदी लाया जा रहा है। पायल रोहतगी को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हिरासत में लिया गया है। पायल ने भी इस खबर को ट्वीट कर कन्फर्म किया है। पायल ने पीएम ऑफिस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट करके बताया कि मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर विडियो बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। फ्रीडम ऑफ स्पीक एक मजाक है।
वहीं बूंदी एसपी ममता गुप्ता ने बताया की पायल का वीडियो वायरल होने के बाद बूंदी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता ने पायल रोहतगी के खिलाफ 10 अक्टूबर को आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।