
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने परिवार में ही झटका लगा है. शनिवार को सीएम के साले संजय सिंह एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने एमपी के सीएम पद के लिए कमलनाथ की जोरदार पैरवी की. संजय सिंह ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश को शिवराज की नहीं नाथ की जरूरत है. संजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज का राज बहुत हो गया है. उन्होंने 13 सालों तक सत्ता संभाली है और अब कमलनाथ को वक्त मिलना चाहिए.