पाकिस्तान में करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बनाने के लिए उसकी नींव रखी जा रही है। भारत में पहले ही रखी गई थी। पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए हैं जो अटारी बॉर्डर होते हुए वहां पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और भारत के बीच गुरदासपुर और करतारपुर के बीच एक कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जिसकी नींव पाकिस्तान में 28 नंवबर को रखी जाएगी। करतारपुर साहिब सिखों के लिए बेहद पवित्र स्थान है।
करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर का सोमवार को गांव मान में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिलान्यास कर चुके हैं। इसमें पंजाब सरकार से लेकर अकाली दल और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे।