अभी-अभी: अब यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ के लिए रेलवे चलाएगा ये 70 ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
डिरेलमेंट के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट की जर्जर पटरियों की स्थिति उजागर हुई थी। रेलवे बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रैक की स्थिति यह है कि 54 से अधिक ट्रेन ही प्रतिदिन ही दौड़ सकती हैं, जबकि रोजाना करीब 110 ट्रेन इस रूट पर चल रही हैं। इससे ट्रैक पर दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा व दशहरा पर यात्रियों की सुविधा के लिए 71 स्पेशल व सुविधा ट्रेन को चलाने की अनुमति दी गई।
खास बात यह है कि जर्जर ट्रैकों पर इन ट्रेन के दौड़ने से जबरदस्त ढंग से दबाव बढ़ेगा और हादसे की आशंका बढ़ेगी। यह बात रेलवे अधिकारी दबी जुबान में स्वीकारते हैं कि हाल ही में गुरमीत राम-रहीम की गिरफ्तारी, बिहार में बाढ़ और मुम्बई में बारिश से करीब तीन सौ ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।
इसमें गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पुष्पक एक्सप्रेस, शताब्दी सहित तमाम लग्जरी ट्रेन भी शामिल हैं। रेलवे अधिकारी बताते हैं कि कैंसिलेशन से करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। चूंकि दुर्गा पूजा व दशहरा में भारी संख्या में पैसेंजर पश्चिम बंगाल जाते हैं, इसलिए स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है।
रेलवे जो विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है, उसमें 04429 लखनऊ-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस 30 सितंबर व 2 अक्टूबर को और 04430 आनंदविहार-लखनऊ विशेष ट्रेन 1 व 3 अक्टूबर को चलेंगी। लखनऊ से यह ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होकर सुबह 6.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं आनंदविहार से ट्रेन का शाम 7.20 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 4.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इन गाड़ियों का भी होगा संचालन
दुर्गा पूजा और दशहरा में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए दिल्ली से 71 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।