व्यापार

अभी-अभी आई बड़ी खबर, RBI जल्द जारी करेगा 350 रुपये का नया सिक्का

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 350 रुपये का सिक्का जारी करने वाला है। आरबीआई इसे गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव पर आम जनता के लिए बाजार में पेश करेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सिक्के को बहुत ही छोटी अवधि के लिए जारी किया जाएगा। आरबीआई की ओर से इस तरह के सिक्के खास अवसरों पर भी जारी किये जाते हैं।अभी-अभी आई बड़ी खबर, RBI जल्द जारी करेगा 350 रुपये का नया सिक्का

क्या है इसकी खासियत-

350 रुपये का यह सिक्का 44 एमएम का होगा। इसमें चांदी, कॉपर, निकल और जिंक मिला हुआ होगा। सिक्के के आगे के हिस्से में अशोक स्तंभ होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। साथ ही इसके सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। इसी हिस्से पर रुपये का सिंबल और बीच में 350 लिखा होगा। वहीं सिक्के के पीछे के हिस्से पर अंग्रेजी और देवनागरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव लिखा होगा। इसपर 1666-2016 भी लिखा होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक की नोटिफिकेशन के अनुसार सिक्के का वजन 34.65 से लेकर 35.35 ग्राम के बीच होगा। फिलहाल की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बाजार में कितने सिक्के जारी किये जाएंगे।

किस धातु की होगी सिक्के में कितनी मात्रा-

आरबीआई की ओर से पेश किये जाने वाले 350 रुपये के सिक्के में चांदी 50 फीसद, कॉपर 40 फीसद, निकल पांच फीसद और जिंक की मात्रा पांच फीसद होगी।

Related Articles

Back to top button