अभी-अभी: चुनाव जीत के दौरान, बॉलीवुड़ में मचा हड़कंप ‘श्वेता की बेटी’ का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

मुंबई। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी अब ज्यादातर मां के रोल में ही नजर अाती है। श्वेता पहले समय की हॉट एक्ट्रैसेस में से एक है। हाल ही में श्वेता के 3 साल के पालतू डॉग पिक्सी की मौत हो गई। गुरुवार को उन्होंने अपने इस डॉग की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इनमें से एक फोटो में श्वेता की बेटी पलक डॉग को सीने से लगाए हुए रोती नजर आ रही हैं। इसके अलावा, एक फोटो के साथ श्वेता ने अपने इस पालतू डॉग को अपना स्पेशल फ्रैंड बताते हुए उसके नाम मैसेज लिखा है।
यू.पी. में छाई मोदी की लहर, 300 के पार हुआ आकड़ा..
श्वेता ने एक फोटो के साथ लिखा है- “पिक्सी 2-1-2014 को जन्मा, 8-3-2017 को डेथ हो गई। हमने अपने एक ऐसे स्पेशल फ्रैंड को खो दिया, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता। उसकी खाली जगह को देखती हूं तो उसका चेहरा दिखाई देता है।
यूपी में बीजेपी का जलवा, स्मृति बोलीं- ‘नरेंद्र भाई की जीत’
मैं जानती हूं कि वह भगवान के यहां स्पेशल जगह में है। मैं जानती हूं कि वह हमें देख रही है। जब हम रोते थे, तब वह हमारे साथ होती थी। उसके माथे को चूमते हुए हमने उसे अलविदा कह दिया। भगवान पिक्सी की आत्मा को शांति दे।