दिल्लीफीचर्ड

अभी-अभी : दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

नई दिल्ली : राजधानी में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 मोबाइल, 65 फर्जी सिम कार्ड और 3 लाख कैश बरामद हुए हैं।  अभी-अभी : दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

आरोपियों के नाम

नवीन गुप्ता, सुनिल शाह, सोनू शर्मा और सुमित कपूर है।

कैसे करता था काम…

-आरोपी ऑल इंडिया फाइनेंसियल सर्विस के नाम से कॉल सेंटर खोले। दिल्ली के तिलक नगर में मुखर्जी पार्क में खोला गया था कॉल सेंटर।

– इसमें 5 लड़के और 7 लड़कियों को काम पर रखा गया। इन कर्मचारियों को बीमा कंपनियों का डाटा दिया जाता था। 

– ये टेलिकॉलर इंश्यूरेंस काउंसिल की गर्विनिंग बॉडी बनकर लोगों को कॉल करते थे। और इश्यूरेंस कंपनियों से होने वाली दिक्कत के बारे में पूछते थे। 

– जो पीड़ित थे वह अपने पॉलिसी की पूरी जानकारी इन कर्मचारी को दे देते थे।

– एक बार सारी जानकारी मिल जाती थी तो ये आरोपी टेलिकॉलर से कॉल लेकर पीड़ितों को फीस जमा करने के लिए कहते थे,। 

– आरोपी उनसे कहते थे ये सभी पैसे आपकी दिक्कतों का समाधान निकालने के लिए ले रहे हैं। 

– आरोपियों के पास से  20 मोबाइल फोन, 65 फर्जी सिम कार्ड, 2 लैपटॉप, 3 लाख कैश बरामद हुए।

– आरोपियों के खिलाफ वसंत कुंज थाने में मामला दर्ज हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button