New Delhi: केंद्र सरकार ने इस दिवाली से पहले ही रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों को बोनस मिलेगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकरी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने त्योहारों से पहले प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। सरकार के इस फैसले के बाद 12.58 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को फायदा होगा।
ये भी पढ़े: अखिलेश ने योगी पर किया तंज, कहा- मुझे पूजा करना नहीं आता और योगी जी को सरकार चलाना
जेटली ने कहा कि कैबिनेट ने ITDC के तीन और होटलों को राज्यों को ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है, जयपुर अशोक को राजस्थान सरकार और मैसूर के ललित महल पैलेस होटल को कर्नाटक सरकार को ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 सरकारी प्रिंटिंग प्रेस को मर्ज कर 5 बड़ी प्रेस बनाई जाएंगी और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, इस फैसले से किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी