अभी-अभी: भाजपा को लगा बड़ा झटका, अरुणाचल के 2 मंत्रियों, 12 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
एनपीपी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान अरुणाचल के गृह मंत्री कुमार वाई ने कहा कि अगर भाजपा सही पार्टी होती तो मैं उसके लिए काम कर रहा होता। भाजपा कहती है कि उसकी प्राथमिकता में सबसे पहले देश, फिर पार्टी और उसके बाद सदस्य हैं, लेकिन यहां वंशवाद की राजनीति की जा रही है। अरुणाचल एक सेकुलर राज्य है मगर भाजपा एक धर्म विरोधी पार्टी है।
वहीं नेशनल पिपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थोमस संगमा ने राज्य में किसी भी गठबंठन की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वे भाजपा के मंत्रियों और विधायकों का अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं। भाजपा की विचारधारा बिल्कुल गलत है।
मालूम हो कि गृह मंत्री कुमार वाई, पर्यटन मंत्री जारकार गामलिन और अन्य विधायकों को भाजपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया था। वाई ने कहा कि भाजपा ने ‘‘झूठे वादे’’ करके लोगों के मन में अपनी पहले जैसी प्रतिष्ठा खो दी है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि राज्य में एनपीपी की सरकार बनाएंगे। वहीं इनके अलावा, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के एक विधायक और भगवा पार्टी के अन्य 19 नेता भी एनपीपी में शामिल हुए।