फीचर्ड

अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया टैबलेट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज का एक नया बजट टैबलेट कैनवास प्लेक्स टैब लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 1 सितंबर से देशभर के सभी रिटेल स्टोर से होगी। इस टैबलेट के यूजर्स को 1 साल के लिए Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही टैबलेट के साथ इरोज नाउ की लाइब्रेरी इंस्टॉल मिलेगी जिसमें बॉलीवुड फिल्में, गाने और टीवी शो हैं।

अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया टैबलेट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशनमाइक्रोमैक्स टैबलेट कैनवास प्लेक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 8 इंच की आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज का MT8382W/M क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा टैब मं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह टैब एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है।

टैब में 3000 एमएएच की बैटरी, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं यह टैब 4जी वीओएलटीई के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। टैब को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

 

Related Articles

Back to top button